¡Sorpréndeme!

PAN और Aadhaar नहीं किया Link तो भरना पड़ेगा जुर्माना, Deactivate होने का भी खतरा! | Pan Aadhaar Linking

2022-03-31 1 Dailymotion

PAN Link with Aadhaar Card: आपके पास पैन और आधार कार्ड है (aadhaar pan link status) और आपने उसको अभी तक लिंक नहीं कराया है तो आपको 1 अप्रैल 2022 के बाद 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने (CBDT) ने कहा है कि 31 मार्च, 2022 तक पैन नंबर को आधार से नहीं जोड़ने वाले करदाताओं को 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं ऐसा ना करने वालों का पैन कार्ड रद्द हो जाएगा।